कुडमि अपनी पहचान की लड़ाई लड़ रहा है:-सदानंद महतो
तोपचांची:- तोपचांची के रंगरीटांड बजरंगबली मंदिर से एक मसाल जुलूस निकाला गया. इस जुलूस का नेतृत्व कुडमि समाज के युवा नेता सदानंद महतो ने किया.यह मसाल जुलूस की शुरुआत रंगरीटांड के बजरंगबली मंदिर से गोमो रोड ,सुभाष चौक होते हुए जीटी रोड पर समापन किया गया.इस अवसर पर सदानंद महतो ने कहा कि छोटा नागपुर के भू-भाग में बसों बास करने वाले टोटोमेंस्टिक कुडमि आदिवासी हैं.यह जाति इस भू-भाग के भूमिफुट है.झारखंड,बंगाल और उड़ीसा में “रेल टेका” डहर छैका” आंदोलन के तहत 100 स्टेशनों का परिचालन ठप करने की घोषणा वृहद झारखंड आदिवासी कुडमि मंच ने किया है.इस दौरान धनबाद के तोपचांची प्रखंड के कुडमि साथियों से अपील है कि नजदीक के स्टेशनों में भाग लेकर इस आंदोलन को सफल करें.इस अवसर पर सदानंद महतो ने कहा कि केंद्र सरकार अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के बाद भी नहीं माने तो आर्थिक नाकेबंदी बृहद झारखंड आदिवासी कुडमि मंच इसकी घोषणा जल्द करेगी.कुडमियों को आदिवासी सूची में शामिल करो,कुडमाली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कऱो तथा सरना धर्म कोड लागू करो की मांग प्रमुख हैं. इस अवसर पर सरयू प्रसाद महतो,बिंदेशवरी महतो,द्वारिका महतो,राजेश महतो,अनिल महतो,तुलसी महतो,टेकलाल महतो,तारा प्रसाद महतो,सुरेश महतो ओमप्रकाश महतो,विनोद बिहारी महतो आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे.
