पंच परिवर्तन के कार्य से हिंदू समाज को मजबूत करेगा संघ :: डॉ सुनील कुमार
संघ देश भर में अपने 100 वर्षों के पूरा होने पर शक्ति प्रदर्शन कर रहा है और समाज के बीच पथ संचलन कर खुद को प्रदर्शित कर रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सिनीडीह मंडल द्वारा संघ शताब्दी वर्ष कार्यक्रम सह विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में पथ संचलन किया गया जिसमें सैकड़ों छोटे बड़े स्वयंसेवक घोष दल के साथ चल रहे थे जिसका समापन निम्तल्ला ग्राउंड में किया गया जहां शस्त्र पूजन कर विजयादशमी उत्सव मनाया गया। मुख्य वक्ता डॉ सुनील कुमार (प्रोफेसर IIT ISM DHANBAD, संघ धनबाद विभाग संघचालक) जी ने कहा कि विजयादशमी में हम शस्त्र की पूजा करते हैं साथ ही इस वर्ष से संघ पंच परिवर्तन पर काम करना प्रारंभ कर रहा है जिसमें हर जातिगत भेद और छुआछूत जैसे विचारों को दूर करने का कार्य संघ करेगा और हिन्दू समाज को मजबूत करेगा, स्वयंसेवक हर घर संपर्क भी करेंगे और समाज को जागृत करेंगे।
कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ, विद्या भारती,विश्व हिंदू परिषद जैसे आनुषंगिक संगठन के कार्यकता के साथ साथ मातृ शक्ति भी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थीं।
