
बाघमारा अंचल के 3 राजस्व उप निरीक्षकों का तबादला, 5 नए अधिकारियों की पदस्थापना
बाघमारा/धनबाद। प्रशासनिक फेरबदल के तहत बाघमारा अंचल में तैनात राजस्व उप निरीक्षक विनोद प्रसाद सिन्हा, सुदामा राम और राजेश कुमार यादव का तबादला कर दिया गया है।
नई पदस्थापना में मो इजराइल, छत्रधारी रविदास, मो हाशिम अंसारी, सुदीप कुमार माजी और कुमार चंदन को बाघमारा अंचल में राजस्व उप निरीक्षक के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शीघ्र ही नए अधिकारी कार्यभार संभालेंगे।
