झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी
तीन नामी इनामी उग्रवादी ढेर, एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
हजारीबाग।
झारखंड पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार को पुलिस मुठभेड़ में तीन नामी इनामी उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया। घटनास्थल से पुलिस ने तीन एके-47 राइफल और 63 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
डीजीपी ने बताया कि तीनों उग्रवादियों के खात्मे के बाद पारसनाथ, झुमरा पहाड़ी से लेकर पूरे उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र को माओवादियों से मुक्त घोषित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ उग्रवाद ही नहीं, बल्कि उग्रवादियों की तरह लेवी वसूलने वाले अपराधियों का भी चैप्टर जल्द खत्म कर दिया जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने इस सफलता पर झारखंड पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि यह कार्रवाई राज्य को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। वहीं, हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने इस ऑपरेशन को सुरक्षा बलों की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियान अभी जारी रहेगा और उग्रवादियों की शेष बची हुई गतिविधियों को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।















