कतरास में श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति का भव्य आयोजन

कतरास में श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति का भव्य आयोजन



बाघमारा। कतरास पोस्ट ऑफिस रोड स्थित श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति द्वारा वर्ष 2025 की काली पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि इस वर्ष पूजा पंडाल को आकर्षक विद्युत सज्जा और नयनाभिराम दरबार की थीम पर तैयार किया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण रहेगा।

20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इस अवधि के दौरान महाकाल का दिव्य जलाभिषेक तथा श्यामा संगीत की भक्ति-मधुर धुनों से पूरा वातावरण आध्यात्मिक उल्लास से भर उठेगा।

दिव्य प्रतिमा का निर्माण गोधर के प्रसिद्ध मूर्तिकार चुदु पंडित द्वारा किया गया है, जबकि आकर्षक पंडाल सज्जा का कार्य अखिलेश चौहान गोचर के नेतृत्व में हो रहा है। विद्युत सज्जा में बुलेट लाइट तथा पुरुलिया की विशेष विद्युत श्रृंखला का प्रयोग किया गया है। वहीं पंडाल निर्माण का कार्य संदीप साव द्वारा मजबूती एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप कराया गया है।
इस वर्ष पंडाल में झींझनी पहाड़ी और जतराई की झलक भी देखने को मिलेगी।

समिति अपनी अनोखी थीम व सजावट के लिए पूरे क्षेत्र में जानी जाती है। प्रेस वार्ता के दौरान समिति ने प्रशासनिक अधिकारियों, बिजली विभाग, मीडिया प्रतिनिधियों एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन संभव हो पाया है।
मौके पर ईश्वरी नारायण पाण्डेय, सौरव सिंह, राहुल रजक, उत्तम चौरसिया, अमर राजगढ़िया, शुभम अग्रवाल, ऋषभ रजक, दिवाकर गतिम सिन्ध, अंजनी पाण्डे, सत्यम सिंह, उमेश रजक, प्रकाश पटवा, सिद्धार्थ रजक, मुकेश रजक, सुजीत रजक, कुणाल चौरसिया, यश चौरसिया, गोलू पाण्डे, उमेश विश्वकर्मा, मयंक पाण्डे, अरनन चौधरी, मनीष चौरसिया, प्रकाश रजक, भरत लाना, भरत सिन्हा, अशिष, रजेड, अशिष रूज, रजन, पृथ्वी राज, अमन रजक, राज सिन्हा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!