जीएनएम दुर्गा पूजा समिति ने नगर निगम सफाई कर्मवीरों को वस्त्र देकर किया सम्मानित
कतरास/धनबाद। एक सप्ताह तक भव्य रूप से मेला चलने के उपरांत मंगलवार रात्रि को जीएनएम पूजा पंडाल का मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया। मंगलवार की देर शाम जीएनएम दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से नगर निगम के सफाई कर्मवीरों जिनमे बजरंगी भुइया, सोहन हाड़ी, सुरेश भुइया, बजरंगी गाड़ी, छोटे लाल भुइया, रोहित हाड़ी, परदेसी कोल, अक्षय भुइया, जय नंदन भुइया आदि दर्जनों कर्मचारियों को वस्त्र देकर व चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
पूजा समिति के द्वारा बताया गया कि पूजा व मेला में नगर निगम कर्मियों के द्वारा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। जिसके कारण दूर दूर तक जीएनएम के मेले का नाम हुआ। साफ सफाई में किसी तरह की शिकायत नही मिली। वहीं उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मेला का समापन कर दिया गया। नो एंट्री हटा दिया गया है। देर रात्रि को विसर्जन भी कर दिया जायेगा। समिति की ओर से बताया गया कि अगले वर्ष भी भव्य पंडाल का निर्माण व भव्य रूप से मेला का आयोजन किया जाएगा।
