टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की अनोखी पहल, पंचायत में लगेगा जनता दरबार, रात में करेंगे प्रवास
धनबाद।
टुंडी विधायक सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने आम जनता की समस्याओं को जमीनी स्तर पर सुनने और उसका समाधान करने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में वे अब हर पंचायत में जाकर जनता दरबार लगाएंगे।
इस दौरान माननीय विधायक प्रत्येक पंचायत में रात्रि प्रवास करेंगे और अगले दिन प्रखंड के सभी संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में जनता दरबार लगाकर समस्याओं का निपटारा करेंगे।
इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत तोपचांची प्रखंड के ढांगी पंचायत से 9 और 10 नवंबर को की जाएगी।
विधायक की यह पहल सीधे गाँव-गाँव जनता से जुड़ने और उनकी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

