
धड़ले से कोयला लूट रहे थे तस्कर, बीसीसीएल टीम ने किया खेल खत्म
खरखरी में अवैध खनन पर लगाम : बबीसीसीएल की बड़ी कार्रवाई
बाघमारा। खरीखरी अंतर्गत ब्रह्मांडीह बस्ती में लंबे समय से चल रहे अवैध खनन पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई। बीसीसीएल प्रबंधन को इस अवैध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही धर्माबंध पुलिस पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा घेरे में पूरी कार्यवाही की गई और अवैध खनन स्थल की भराई का कार्य पूरा किया गया, ताकि दोबारा अवैध तरीके से खनन न हो सके।
कार्रवाई के दौरान बीसीसीएल मैनेजमेंट से परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार, पमैनेजर नीलम राजू एक्का और नोडल अधिकारी (सुरक्षा) शशि रंजन मौके पर मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की।
प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और कोयला चोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और भविष्य में भी ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना मिलते ही तुरंत सख्त कदम उठाए जाएंगे।




