जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह का बोवा कला में जोरदार स्वागत, अखंड हरिकीर्तन में हुईं शामिल
धनबाद: आज दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 के अंतर्गत बोवा कला पंचायत के 7 नंबर कॉलोनी में आयोजित एक दिवसीय अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद सदस्य मोहम्मद इराफ़ील भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पहुंचने पर शारदा सिंह का स्वागत मौलाना अबुल कलाम आजाद चौक में स्थानीय ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार तरीके से फूल-मालाओं के साथ किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे क्षेत्र में भक्ति एवं सौहार्द का वातावरण देखने को मिला।
