धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता — होटल से 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 6 लाख रुपये बरामद

धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता — होटल से 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 6 लाख रुपये बरामद



धनबाद, 07 अक्टूबर 2025:
धनबाद पुलिस को साइबर अपराध और हवाला कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में गठित टीम ने बैंक मोड़ झरिया रोड स्थित होटल “द कैसल” में छापेमारी कर नौ शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 17 मोबाइल फोन, 23 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, एक एप्पल आईपैड, एक डेल लैपटॉप और ₹5,80,700 नकद बरामद किए। बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों की जांच में फर्जी निवेश ऐप्स, गेमिंग ऐप्स और हवाला नेटवर्क से जुड़े अनेक सुराग मिले हैं।

जांच में सामने आया कि ये सभी आरोपी व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनलों के माध्यम से “Investment Scam” और “Gaming App Fraud” चला रहे थे। वे @superpay, @moonpay, @dragonpay और @acpay जैसे फर्जी एपीके फाइलों का उपयोग कर लोगों के बैंक खातों से ओटीपी ऑटो-फॉरवर्ड करवाकर ठगी करते थे। ठगी से प्राप्त रकम को Binance USDT क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर हवाला एजेंटों के माध्यम से INR में परिवर्तित करते थे।

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि जिन खातों का उपयोग आरोपी कर रहे थे, उनमें से कई के खिलाफ NCRP और JMIS पोर्टल पर साइबर ठगी से संबंधित शिकायतें पहले से दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1. कुमार विशाल सिंह (धनबाद)


2. अर्नव कुमार रॉय (हावड़ा, पश्चिम बंगाल)


3. सुमित कुमार (धनबाद)


4. रिजवान खान (बोकारो)


5. राहुल कुमार रॉय (धनबाद)


6. विशाल कुमार (धनबाद)


7. मोहम्मद असिफ (बोकारो)


8. मोहम्मद मोबस्सिर आलम (धनबाद)


9. राजकुमार सिंह (बोकारो)



छापामारी टीम:
पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार (थाना प्रभारी, बैंकमोड़) के नेतृत्व में उपनिरीक्षक तारिक वसीम, अभय कुमार, शबाज अंसारी, संजय कुमार कुशवाहा, स.अ.नि. सोयना सिंह मुंडा और आरक्षी नरेंद्र कुमार सहित थाना सशस्त्र बल के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई की।

धनबाद पुलिस ने इस मामले में बैंकमोड़ थाना कांड संख्या 255/25 दिनांक 07.10.2025 दर्ज कर BNS एवं IT एक्ट की धाराओं के तहत तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान (Technical & Scientific Investigation) प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!