जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव प्रदीप महतो ने दिया इस्तीफा, संगठन पर लगाए गंभीर आरोप
धनबाद। जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव एवं बाघमारा के सक्रिय नेता प्रदीप महतो ने संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। प्रदीप महतो ने कहा कि पार्टी अपने मूल मुद्दों से भटक गई है। उन्होंने संगठन के शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा “सुप्रीमो व विधायक जयराम महतो डुमरी विधानसभा में तो नज़र नहीं आते, लेकिन कोयला क्षेत्रों में अवैध उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं।
प्रदीप महतो ने कहा कि वह अब ऐसे संगठन में अपना समय नहीं दे सकते जो जनहित से ज्यादा व्यक्तिगत स्वार्थों में उलझा हुआ है।


