छठ पर्व पर धनबाद जिला प्रशासन की कड़ी तैयारी, प्रमुख घाटों पर रहेंगे गोताखोर, कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय

छठ पर्व पर धनबाद जिला प्रशासन की कड़ी तैयारी, प्रमुख घाटों पर रहेंगे गोताखोर, कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय



धनबाद। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी की है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में जिले के प्रमुख छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती एवं जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि 27 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 28 अक्टूबर 2025 को पर्व की समाप्ति तक जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा। कार्यपालक दंडाधिकारी श्री रवींद्रनाथ ठाकुर एवं श्री लाल बालकिशोर नाथ शाहदेव इसकी निगरानी करेंगे। कंट्रोल रूम नंबर हैं — 0326-2311217 एवं 0326-2311807।

बेकारबांध का राजेंद्र सरोवर, लोको टैंक, खोखन तालाब, मनईटांड तालाब, रानी बांध धैया, राजा तालाब झरिया, सुगियाडीह तालाब, खुदिया नदी, गोगना घाट मैथन, राजा तालाब हरिहरपुर, नील कोठी तालाब पुटकी, लाल बंगला घाट, मोहलबनी घाट, रानी तालाब पोद्दारडीह तथा पंचेत स्थित एमएच घाट सहित सभी प्रमुख स्थलों पर गोताखोरों की तैनाती की गई है। भीड़ नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

सिविल सर्जन को सभी अस्पतालों एवं हेल्थ सेंटरों में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। अग्निशमन अधिकारियों को अग्निशमन यंत्र व वाहनों की तत्परता की जांच कर सतर्क मोड में रहने का आदेश जारी किया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि “छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर पूजा-अर्चना कर सकें।”
जिला प्रशासन ने व्रती एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले घाटों पर संयम बरतें तथा सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।

सांकेतिक फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!