टीचर मेरिट अवार्ड में शिक्षकों का सम्मान, एसएसपी ने समाज के प्रति उनकी भूमिका को सराहा

टीचर मेरिट अवार्ड में शिक्षकों का सम्मान, एसएसपी ने समाज के प्रति उनकी भूमिका को सराहा

सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स के तत्वाधान में डीपीएस धनबाद में डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन टीचर मेरिट अवार्ड 2025 कार्यक्रम का आजोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसएसपी प्रभात कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया और समाज में शिक्षकों की भूमिका व जिम्मेदारी की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने शिक्षकों को पुरस्कार एवं  मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज के आधार स्तंभ होते हैं, जिनके मार्गदर्शन से विद्यार्थी जीवन की राह पर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा सिर्फ रोजगार पाने का साधन नहीं है, बल्कि यह बच्चों के जीवन को बेहतर दिशा देने और समाज को मजबूत बनाने का जरिया है।

अपने संबोधन में एसएसपी ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं, जो आने वाली पीढ़ी को सही दिशा और मूल्य प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज बदलते दौर में शिक्षकों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। अब विद्यार्थियों को केवल किताबों की शिक्षा ही नहीं, बल्कि जीवन के नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी भी सिखाना जरूरी है।

एसएसपी ने कहा कि जिस प्रकार दीपक अंधकार को मिटाकर राह दिखाता है, उसी तरह शिक्षक विद्यार्थियों को अज्ञान के अंधकार से निकालकर सफलता की ओर अग्रसर करते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों में सकारात्मक सोच, मेहनत और देशभक्ति की भावना का संचार करते रहें ताकि एक मजबूत और विकसित समाज का निर्माण किया जा सके।

महोदय ने अपने सम्बोधन में सभी प्राचार्यों से आग्रह करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम के बारे में जागरूक करते हुए बच्चों के वाहन चलाने पर रोक लगाने में सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!