
कतरास : तेतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति चौक स्थित कुष्ठ अस्पताल के समीप मंगलवार को अवैध कोयला लदी बोलेरो और सोमू वाहन के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने बोलेरो में आग लगा दी।बोलेरो में अवैध कोयला लदा हुआ था और यह तेज गति से चल रही थी। टक्कर के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक गलोगों ने बोलेरो को आग के हवाले कर चुके थे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।इस घटना के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का आरोप है कि अवैध कोयला लदे वाहन प्रतिदिन क्षेत्र से गुजरते हैं, लेकिन पुलिस मौन बनी रहती है। दुर्घटना के बाद ही कार्रवाई की जाती है, जो कि दिखावटी साबित होती है।


थाने के सामने से गुजर रहीं अवैध गाड़ियां, इंस्पेक्टर दे रहे नसीहत गाड़ी धीरे चलाए — ग्रामीण बोले: “तेतुलमारी पुलिस चोर है”
अवैध कोयला लदे बॉलरों में आग लगाने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा अब पुलिस के खिलाफ खुलकर सामने आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि जिस रास्ते से यह अवैध कोयला लदा वाहन गुजर रहा था, वह तेतुलमारी थाना के बिल्कुल सामने से होकर जाता है। बावजूद इसके, पुलिस की ओर से न तो वाहन को रोका जाता है, न ही किसी तरह की जांच की जाती है
हादसे के बाद इंस्पेक्टर का बयान और भी चौंकाने वाला रहा। उन्होंने कहा कि “घटना तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुई है। लोगों को चाहिए कि वाहन धीरे चलाएं। मामले में प्राथमिकि दर्ज की जाएगी।”
इंस्पेक्टर की यह प्रतिक्रिया ग्रामीणों को असंतोष लग रहा है और यह सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस महज दर्शक बनकर रह गई है?
ग्रामीणों ने खुलकर पुलिस पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि “तेतुलमारी पुलिस चोर है। ये लोग अवैध गाड़ियों से पैसा वसूलते हैं और आँख मूंदकर उन्हें चलने देते हैं।”
स्थानीय लोगों की मांग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो।
अब देखना यह है कि प्रशासन इन आरोपों को कितनी गंभीरता से लेता है या एक और हादसा और एक और ‘नसीहत’ देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा।
खबर जारी….
