गोविंदपुर के जीएम के स्थानांतरण पर विदाई और नए जीएम का महेशपुर कोलियरी में अभिनंदन समारोह

कतरास/धनबाद : बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी खदान के समीप उपवन में शनिवार को गोविंदपुर क्षेत्र के इनमोसा के द्वारा विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।गोविंदपुर के पूर्व जीएम जीसी साहा का स्थानांतरण पर विदाई और नये महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद सम्मान पर इनमोसा के केंद्रीय महासचिव रमेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।विदाई दी गयी।मौके पर गोविंदपुर क्षेत्र एजीएम जयंत कुमार जायसवाल,कार्मिक प्रबंधक अमित कुमार महतो,महेशपुर पीओ विजय कुमार,प्रबंधक नारायण हांसदा, इनमोसा के क्षेत्रिय सचिव जयराम प्रसाद, राम कृष्ण मंडल,देवाशीष चटर्जी,मनोहर कुमार,विश्वनाथ नायक,नवीन प्रसाद,मनोज मंडल,विनोद बिहारी महतो,घनश्याम यादव, मुकेश कुमार,रूदल राय,सौरभ सिन्हा,बब्लू कुमार,विकास कुमार,मुकेशकुमार,अंकित वर्णवाल,शशि कुमार,अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!