रंगरेज क्रिएशन की ओर से डांडिया नाइट कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

रंगरेज क्रिएशन की ओर से डांडिया नाइट कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

REPORT BY – AMIT KUMAR

धनबाद, 25 सितम्बर 2025।

रंगरेज क्रिएशन की ओर से धैया रिजॉर्ट में आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम धूमधाम और उल्लास के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि झरिया विधायक रागिनी सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।



कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र नेता किशोर कुमार झा ने की। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य हिंदू समाज के सभी वर्गों को एकजुट कर धर्म और संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है। जिससे युवा पीढ़ी अपने धर्म और परंपराओं के प्रति जागरूक होगी और गलत रास्तों से बचेगी।

इस अवसर पर भाजपा नेता कुंभनाथ सिंह ने भी शिरकत की और कहा कि वे सदैव धनबाद के लोगों के साथ खड़े रहेंगे। वहीं भाजपा नेत्री सोनी सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से नीरज कुमार, बल्टी दुबे, कंचन मिश्रा, राजकुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!