संकल्प एजुकेशन अंगारपथरा में मानसिक योग्यता परीक्षा का आयोजन



मानसिक परिश्रम से ही मानसिक योग्यता का विकास होता है- सहदेव महतो

कतरास: बुधवार को संकल्प एजुकेशन अंगार पथरा में मानसिक योग्यता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कतरास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अनन्या कुमारी राजकीय मध्य विद्यालय टाटा सिजुआ 65% अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहे। जबकि सनज्योति कुमारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेतुलमारी 63% अंक लाकर दूसरे एवं आराध्या कुमारी डी ए वी मध्य विद्यालय कतरास 60% अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा आयुष चरण शर्मा, शबनम, तारा कुमारी क्रमशः चौथे, पांचवें एवं छठे स्थान पर रहे।  शिवम महतो ,रिया कुमारी ,आरोही कुमारी ,शौर्य कुमार ,आकाश प्रमाणिक, आरोही कुमारी ,पूर्णिमा कुमारी आदि का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संकल्प एजुकेशन के निदेशक सह जय धरती मां फाउंडेशन के जिला सचिव सहदेव महतो ने कहा कि प्रत्येक बच्चे की मानसिक स्थिति अलग-अलग होती है। उस स्थिति में परिवर्तन करने के लिए उन्हें वर्कशॉप में मानसिक परिश्रम करवाया जाता है। जिससे उनका मानसिक योग्यता में वृद्धि होती है और मानसिक योग्यता में वृद्धि के साथ-साथ वह हर कार्य को अच्छी तरह से करने में सफल रहता है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संकल्प एजुकेशन के प्रबंध निदेशक मनोरमा देवी, अमित यादव, कुणाल कुमार शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!