तेतुलमारी कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में जेनरल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत करीब 40 वर्षीय गोपी कुमार बेलदार की मौत सड़क हादसे में हो गई। मंगलवार को परिजन शव को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में रख दिया और आश्रित को नियोजन देने की मांग करने लगे। करीब तीन घंटे के बाद संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ कतरास महाप्रबंधक की वार्ता हुई जिसमें मृतक की पत्नी सुंनिता कुमारी को प्रोविजल नियोजन देने पर सहमति बनी एवं एवं अन्य लाभ भी देने की बात कही। तब जाकर स्वजन शव को उठाकर दाह संस्कार के लिए ले गये। वार्ता मे प्रबंधन की और से एपीएम अशोक कुमार, उमंग ठक्कर, विवेक कोरियार, दिनेशचंद्र पांडेय के अलावा यूनियन के छोटू सिंह, बिपिन राय,बिजय बनर्जी हरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि शामिल थे।