दिवाली–छठ में जल संकट, रामकनाली–सालनपुर में हाहाकार
15 दिन से जलापूर्ति ठप, बार-बार सूचना के बाद भी प्रबंधन निष्क्रिय
दिवाली–छठ में पानी नहीं, महिलाएँ-परिवार परेशान,
त्योहार की तैयारी बाधित, घरों में संकट,
बच्चे-बुजुर्ग पानी के लिए भटक रहे…
कतरास।
रामकनाली, सालनपुर और आसपास के क्षेत्रों में पंद्रह दिनों से पिट वाटर सप्लाई बंद है, जिससे दिवाली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीसीसीएल कतरास क्षेत्र संख्या-4 के रामकनाली वाटर फिल्टर प्लांट से लगभग पाँच हजार से अधिक घरों में पानी की आपूर्ति होती थी, जो प्लांट के खराब होने के कारण ठप है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से गंभीरता नहीं दिख रही है।
क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि त्यौहार में पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो जिम्मेदारी बीसीसीएल प्रबंधन की होगी तथा आंदोलन के लिए लोग बाध्य होंगे।
त्यौहार हो रहे प्रभावित
स्थानीय लोगों ने कई सूचना दी, लेकिन प्रबंधन गहरी निद्रा में है और अब तक कोई प्रभावी पहल नहीं की गई। त्योहारों के समय जलापूर्ति बाधित होने के कारण महिलाओं व परिवारों में मायूसी है। पूजा–पाठ, खाना पकाने, सफाई तथा पर्व से जुड़े आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
जल ही जीवन है… लेकिन पानी नहीं मिल रहा
जल ही जीवन है, यह सच्चाई आज रामकनाली, सालनपुर और आसपास के इलाकों में लोगों के सामने गंभीर चुनौती बन गई है। बीसीसीएल कतरास क्षेत्र संख्या-4 के वाटर फिल्टर प्लांट की खराबी के कारण हजारों घरों में पानी की सप्लाई पंद्रह दिनों से ठप है।
