धनबाद में सांसद खेल महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी
धनबाद : धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए सांसद कार्यालय सरायढेला में चेयरमैन एंजेला सिंह की अध्यक्षता में खेल संघों की बैठक हुई, जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से अधिक से अधिक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर दिया गया। सभी संघों ने 20 से 25 हज़ार खिलाड़ियों की भागीदारी का लक्ष्य रखा है। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि महोत्सव का आयोजन हर विधानसभा क्षेत्र में होगा तथा सभी खेलों के फाइनल मुकाबले चिटाही में होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यह महोत्सव युवाओं को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का अवसर प्रदान करेगा।
