
तेतुलिया में तीसरे दिन सात टीमों को प्राजित कर पुरुलिया की टीम पहुंची सेमीफाइनल
कतरास।यादव स्पोर्टिंग क्लब के सौजन्य से तेतुलिया ग्राउंड में छः दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया .तीसरे दिन के खेल में सात टीमों को प्राजित कर मां तारा स्पोर्ट्स क्लब पश्चिम बंगाल पुरुलिया की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
.इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया है.15 अगस्त को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा .प्रथम पुरस्कार 61 हजार नगद एक बकरा एक कप द्वितीय पुरस्कार 31000 नगद एक बकरा एक कप इसके अलावे अन्य कई पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रिषभ यादव सचिव सुबोध यादव, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार रोहन कुमार दीपक सिंह विशाल सिंह राजा सिंह सहित अन्य मौजूद थे।